COVID-19 DELIVERY TIMES
GET THE GOOD NEWS!
From January 14th 2021
UK post has varying delays due to self isolation at Royal Mail facilities and Overseas orders* are being sent by Airmail again!
We've decided to take a financial blow to help get our service to you back to how it should be; speedy overseas delivery.
Relax, you're travelling in First Class with Newsstand.
Suspended Countries*
Please note that there is no postal service to the following locations at this time:
Azerbaijan, Botswana, Cuba, Haiti, Iraq, Kosovo, Mauritania, Mauritius, Nepal, Paraguay, Turkmenistan, Venezuela, Zambia
More about our magazine shop
न्युज स्टेन्ड में अन्य ग्राहकी शुल्क पत्रिका वेबसाइटों से हमारी एक अलग विचार धारणा है। वास्तव में, अगर यह सम्भव होता तो हम पूरे ‘ग्राहकी शुल्क पत्रिका’ शब्द से हट जाते। जहाँ तक हमारा सवाल है, सब ग्राहक की आवश्यकताओं पर निर्भर करता है। आश्चर्यजनक रूप से, न्युज स्टेन्ड के हरेक कर्मचारी ने पत्रिका उद्योग में कम से कम 20 साल बिताया है, इसलिए हमें सोचना पसन्द है कि हम जानते हैं कि हम क्या कर रहे हैं!
उदाहरणस्वरूप, जब आप अपनी पत्रिकाओं का आर्डर भेजते हैं, हम आपको सभी मनपसंद सुविधाएँ देते हैं। हम आपको वार्षिक या अर्ध्वाषिक शुल्क नहीं खरीदवाते हैं, बल्कि आपको केवल एक पत्रिका खरीदने देते हैं यदि यही आपकी इच्छा हो। हम अपनी सारी पत्रिकाओं को अपने पास रखते हैं और स्वयं सीधे आपके पास भेजते हैं, कोई मध्यस्थ नहीं, कोई देरी नहीं। यह अनोखा है।
इसके साथ ही, न्युज स्टेन्ड के पास अन्य पत्रिका व्यापारी के मुकाबले सबसे अधिक पत्रिकाएँ हैं। आप लेंस के माध्यम से अगले या पिछले जिल्दों को पास या दूर से देख सकते हैं। यदि आप किसी एक पत्रिका को खरीदने का निर्णय लेते हैं और यू.के. के समय से 3 pm हो एवं दुकान में पत्रिकाएँ उपलब्ध हो, तो हम प्रथम श्रेणी डाक द्वारा उसी दिन भेज देते हैं। भारत में वितरण 3 से 5 कार्य-दिवसों में होता है।
यदि आप ग्राहकी शुल्क पत्रिका चुनें, तब भी आप प्रचलित प्रकाशन से आरम्भ कर पाएँगे, यदि वह उपलब्ध है। यह उपहार ग्राहकी शुल्क के लिए एवं आपके खुद के लिए बड़िया है – यदि आप तुरन्त ग्राहकी शुल्क का लाभ उठाना चाहते हैं, तो अब यह सम्भव है। यदि हमारे पास आपकी पत्रिका नहीं है – कृपा करके नीचे दिये गये नम्बर या ईमेल द्वारा सम्पर्क रखें (केवल हिन्दी), हम आपके लिए आपकी पत्रिका हमेशा मंगवा सकते हैं और सम्भवतः वह कुछ ही दिनों में हमारे पास होगी।
‘ABC’ नामक पत्रिका केवल एक खरीदिए या अपने मनपसंद अवधि का ग्राहकी शुल्क लें। यदि आप प्रचलित प्रकाशित पत्रिका को यू.के. के समय से 3 pm के पूर्व चुनेंगे तो हम प्रथम श्रेणी डाक द्वारा उसी दिन भारत भेज देंगे।
भारत में अँग्रेज़ी पत्रिकाएँ
अँग्रेज़ी पत्रिकाएँ खरीदिए
अँग्रेज़ी पत्रिकाओं के ग्राहक शुल्क